फर्रुखाबाद:नो हेलमेट नो फ्यूल के अंतर्गत की गई कार्यवाही पेट्रोल पंप पर काटे गए 22 वाहनों के चालान

(द दस्तक 24 न्यूज़)13 फरवरी 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी यातायात सुश्री ऐश्वर्या उपाध्याय ,एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा थाना अध्यक्ष फतेहगढ़ की टीम द्वारा नगर के पेट्रोल पंप पर औचक जांच की गई तथा बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आने वाले 22 दो पहिया चालकों के चालान किए गए तथा उन पर एक लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया । कार्यवाही के दौरान जिला पूर्ति कार्यालय का स्टाफ भी  मौजूद रहा।

 भविष्य में भी प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंप पर इस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जनपद में 26 जनवरी 2025 से नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति लागू है परंतु इस आशय की शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कतिपय  वाहन चालक पेट्रोल पंप के स्टाफ पर दबाव बनाते हैं ऐसी स्थिति में उचित पुलिस फोर्स के माध्यम से कार्यवाही की गई है।

Leave a Comment