कासगंज : जिलाधिकारी मेधा रूपम ने किया भगवन्तपुर जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर, कस्तूरबा गॉधी विद्यालय का औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आज भगवन्तपुर जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर, कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। भगवन्तपुर जूनियर हाई स्कूल में एक सहायक अध्यापिका अनुपस्थित पायी गयीं स्कूल में शोचालय में गंदगी की समस्या, पानी की समस्या कमरों की लाईट की समस्या को देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी को क्लाश रूम में लेशन प्लान नहीं पाया गया जिलाधिकारी ने रसोईयां की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप मीनू के अनुसार बच्चों को खाना खिला रही हैं सराहनीय है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर का भी निरीक्षण किया विद्यालय में 76 बच्चों में 37 बच्चें उपस्थित पाये गये कल्याणपुर प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका सुरजीत कौर, अल्का एसएम के द्वारा बच्चों को अच्छी पढ़ाई कराई जा रही है जिलाधिकारी को विद्यालय में पढाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। क्लाश रूम में बच्चों की नोट बुक में दिनांक अंकित न होने पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के स्टाफ को निर्देश दिये कि बच्चों की नोट बुक पर दिनांक अंकित अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था मिली।
इसके उपरांत कस्तूरबा में बन रहीं निर्माणधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया गया रूके हुये कार्य को देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये तथा कार्य में तेजी लाने एवं साफ सफाई के भी निर्देश दिये।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया क्लाश रूम में लाईट की समस्या को देख नाराजगी व्यक्त की और बच्चों की नोट बुक पर दिनांक अंकित न होने पर विद्यालय के स्टाफ को दिये निर्देश डिजिटल बोर्ड पर ऐप नहीं चल रहे थे उसे देख नाराजगी व्यक्त की विद्यालय परिसर में जलभराब की स्थिति को देख जिलाधिकारी ने चार सदस्य टीम गठित कर जल भराव की समस्या को दुरस्त करने के भी निर्देश दिये, एक गिजर बढ़ाने के भी दिये निर्देश। जिलाधिकारी ने भोजन चेक कर विद्यालय के खाने की प्रंशसा की। कल्याणपुर सचिव को समस्त रिकोड तत्काल लेने के भी दिये निर्देश।
निरीक्षण के दौरान कासगंज उप जिलाधिकारी सदर संजीव कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह तथा सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।