मैनपुरी में सड़क सुरक्षा पर डीएम की सख्ती, दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी पर जताई नाराजगी

जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को लेकर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 की तुलना में जनवरी 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि चिंताजनक है, जिसके लिए संबंधित विभाग गहराई से विश्लेषण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

ब्लैक स्पॉट्स और ट्रैफिक सुधार पर निर्देश
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को निर्देश दिया कि प्रमुख चौराहों और डिवाइडर्स पर रिफ्लेक्टर्स लगाए जाएं। यातायात निरीक्षक उन स्थानों की सूची तैयार कर अधिशासी अभियंता को दें, जहां सड़क संकेतकों और ज़ेब्रा क्रॉसिंग की जरूरत है। इसके अलावा, एक्सप्रेसवे और हाइवे पर स्पीड कैमरे लगाने के लिए शासन स्तर से समन्वय करने को कहा गया।

स्कूल वाहनों की सख्त जांच

बैठक में स्कूल वाहनों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) ने बताया कि जिले में संचालित 629 स्कूल वाहनों में से 50 अनफिट हैं। इस पर डीएम ने स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि वे अपने वाहन चालकों के चरित्र प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन फिटनेस की तुरंत जांच कराएं। बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के कोई भी स्कूल वाहन सड़कों पर न चले, इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए।

गुड सेमेरिटन योजना के तहत मददगारों को मिलेगा पुरस्कार
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालों को “गुड सेमेरिटन योजना” के तहत चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाए। उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद इस योजना के तहत लोगों को सम्मानित नहीं किया जा रहा है, इसे तुरंत प्रभावी किया जाए।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
बैठक में बताया गया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक जिले में 50 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 31 लोगों की मौत हुई और 19 घायल हुए।

वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई

बिना हेलमेट 1159 चालान
बिना सीट बेल्ट 61 चालान
मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने पर 21 चालान
गलत दिशा में वाहन चलाने पर 186 चालान
पुलिस ने कुल 1536 चालान कर जुर्माना वसूला

अतिक्रमण हटाने और सड़क सुधार के निर्देश

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के मुख्य मार्गों पर गड्ढे न हों, इसके लिए अभियान चलाया जाए। साथ ही, सड़क किनारे गिट्टी, मोरम बेचने वालों और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, PWD के अधिशासी अभियंता ए.के. अरुण, विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन एआरटीओ शिवम यादव ने किया।

Leave a Comment