फर्रुखाबाद:राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा ग्राम वासियों के समक्ष टीबी उन्मूलन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 06 फरवरी 2025 आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय(आयुष्मान आरोग्य मंदिर) कढ़हर में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत, 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान तले, होम्योपैथिक चिकित्सालय पर आए हुए सभी रोगियों एवं उनके परिजनों एवं अन्य सभी ग्राम वासियों के समक्ष टीबी उन्मूलन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने समाज में टीबी के प्रति व्याप्त गलत भ्रांतियों को सही जानकारी देकर दूर किया और रोगियों एवं उनके परिजनों द्वारा टीबी से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देकर उनके मन में इस रोग के प्रति व्याप्त शंकाओं को ,सही जानकारी देकर उन्हें इस रोग के प्रति जागरूक किया। इस जागरूकता सत्र में  , कुल 212  लोगों ने प्रतिभाग कर  होम्योपैथिक उपचार लिया। इस मौके पर चिकित्साधिकारी ने सभी रोगियों का परीक्षण कर उनमें से कुल 19 रोगियों को बलगम की जांच हेतु सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। कार्यक्रम के अंत में चिकित्सक ने सभी रोगियों के  साथ टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए शपथ लेते हुए कहा कि इस रोग का समूल नाश सिर्फ हम सबके गुणवत्ता पूर्ण प्रयास से ही संभव हो सकेगा।