मैनपुरी : करहल पुलिस पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप ?

करहल कोतवाली पुलिस पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। विमल कुमार जैन ने बताया कि उनके मकान की दीवार गिर गई थी। इसको विपक्षी बनाने नहीं दे रहे। इसकी आईजीआरएस पर शिकायत की थी। शिकायत को संज्ञान को लेकर उसे थाने बुलाया गया। विपक्षियों को भी थाने बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। आरोप है कि उसने घर जाकर दीवार का निर्माण किया तो विपक्षियों ने आकर दीवार को गिरा दिया। थाने जाकर उसके खिलाफ शिकायत कर दी। मारपीट का झूठा आरोप लगाया। पुलिस ने उसे थाने बुलाया और हवालात में बैठा दिया। 15 हजार रुपये की मांग की गई। रुपये न देने पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। एसडीएम से इस मामले में शिकायत की है।