गोला गोकर्णनाथ : हजारो शिव भक्तों ने किये बाबा टेढ़ेनाथ शिव मंदिर के दर्शन

आज बसंतपंचमी पर हजारो शिव भक्तो ने किये बाबा टेढ़ेनाथ शिव मंदिर के दर्शन….
गोला गोकर्णनाथ से 30 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है बाबा टेढ़े नाथ का शिव मंदिर…
बाबा टेढ़ेनाथ का मन्दिर गोमती नदी के तट पर बना हुआ काफी प्रसिद्ध मंदिर है यहां पर दूर दराज से भक्तगण भक्ति भावना से आते हैं और आज बसंत पंचमी के उपलक्ष पर हजारों शिव भक्तो ने बाबा टेढ़ेनाथ मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना कर मनौती मांगी मंदिर के पुजारी प्रेमचंद गिरी ने बताया कि बाबा टेढ़ेनाथ के शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना धर्मराज युधिष्ठिर ने की थी और मंदिर महाभारत काल का बताया जाता है उस समय यहां पर घना जंगल हुआ करता था यहां राजा विराट की गाय चारा करती थी इस विशालकाय क्षेत्र को पडेहार क्षेत्र भी कहते है पुजारी प्रेमचंद गिरी ने ददस्तक 24 न्यूज़ को यह भी बताया कि वह अपनी सातवीं पीढ़ी के पुजारी हैं शुरुआत से उनके वंशज ही पूजा अर्चना करते आ रहे हैं मंदिर की मान्यता जिले में दूर-दूर तक है यहां पर लोग अपने बच्चों के मुंडन या अन्नप्राशन इत्यादि के संस्कार भी करते हैं…..