। बसंत पंचमी पर्व पर आज गायत्री परिवार द्वारा विश्वेश्वर महादेव मंदिर फर्श में गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती पूजन से हुआ। कृष्णा पाठक एवं आनंद का यज्ञोपवीत सस्कार कराया गया। इसके अलावा अक्षांस पाल, लक्ष्य गुप्ता, कनिष्क राठौर सहित दो अन्य बच्चो का विद्यारंभ संस्कार कराया गया। गायत्री परिवार के परिव्राजक नन्द किशोर बाबा एवं सुमन लता कटियार ने गायत्री महायज्ञ संम्पन्न कराया। आरती के बाद भक्तो ने तहरी एवं हलुआ का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पिंकू श्रीवास्तव, अमित बाथम, मनीष कुशवाहा, राजन कश्यप, मीरा श्रीवास्तव, माया गुप्ता,अनीता शर्मा,वैभव,सोनू यादव,संजीत ओमर,महेन्द्र बाथम,राजेश गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा