।भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के पदाधिकारियों ने बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई एवं संगठन का विस्तार किया। रविवार को नगर गुरसहायगंज के मोहल्ला रामगंज में भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई।चर्चा के बाद युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने नगर गुरसहायगंज युवा मोर्चा कार्यकारिणी का विस्तार किया।जिसमें मोहल्ला मुजाहिद नगर निवासी अहद अहमद उर्फ मुफीद को नगर महासचिव, तिर्वा रोड निवासी दीपक गुप्ता को नगर प्रचार मंत्री, मुजाहिद नगर निवासी शादाब वारसी उर्फ मन्नू को नगर महामंत्री व शाहिद खान को नगर सचिव सहित मोहल्ला अशोक नगर निवासी अमन गुप्ता को नगर सचिव के पद पर मनोनीत कर मानोनयन पत्र दिए एवं माला पहनाकर संगठन में स्वागत किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, नगर प्रभारी युवा मोर्चा विपिन कुमार, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप सिंह, नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अफजल खान, नगर प्रमुख महासचिव गुरसहायगंज(युवा मोर्चा) आयुष राठौर, नगर सचिव (युवा मोर्चा) पवन दिवाकर आदि मौजूद रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा