कायमगंज : आज के समय किसान की कोई सुनने वाला नहीं है आज के समय किसान को बुरी तरह लूटा जा रहा है। ये बात छत्रपाल सिंह निवासी जिजपुरा पोस्ट रायपुर ख़ास ने कही। उन्होंने बताया कि उनके खेत में गेहूं और तम्बाकू की फ़सल है। उसके लिए खाद यूरिया की आवश्यकता थी। लेकिन उन्हें कृय विक्रम समितियों में खाद मिल नही मिल रही है जिसे प्राइवेट दूकानों पर महगी खाद बेच रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि मुझे 6 बोरी यूरिया उर्वरक कुछ और थोड़ा बहुत मिला कर,2400/ की कीमत में दी गई है और खाद की रसीद भी नहीं दी । उन्होंने इस मामले में आला अधिकारियों से मांग की है किसानों के लिए उर्वरक सही मिले इस पर काम किया जाए ।
संवाददाता : अरविंद शाक्य रत्न