फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सौ दिवसीय टीबी अभियान व आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गई।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 22 जनवरी 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी अभियान व आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित मरीजों का सीवी नेट परीक्षण कराया जाये, सभी रिपोर्टिंग प्रॉपर फार्मेट पर ही करे, मरीजो को सरकार द्वारा दिये जाने बाले अनुदान का शत प्रतिशत भुगतान किया जाये। शासनादेश में दिये गये शेड्यूल के अनुसार समय पर सभी कार्य पूर्ण करे।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय जननी सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थियों के खाते में अनुदान की राशि समय से पहुचे, सभी एमओआईसी इस कार्य मे विशेष रुचि ले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन इन योजनाओं की समीक्षा करें। बैठक में अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सभी पोलिंग बूथों पर 70+ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर,अपर जिलाधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment