(द दस्तक 24 न्यूज़) 21 जनवरी 2025 छत्रपाल सिंह जिजपुरा पोस्ट रायपुर ख़ास कायमगंज के निवासी है उन्होंने प्रशासन से मांग किया है ऐसे खाद विक्रेताओं की जांच कर उचित करवाई की जाए। खाद मूल्य से ऊपर बेच रहे हैं। इस समय किसान की कोई सुनने वाला नहीं है आज के समय किसान को बुरी तरह लूटा जा रहा है। मेरे खेत में गेहूं और तम्बाकू की फ़सल है। उसके लिए खाद यूरिया की आवश्यकता थी। कृय विक्रम समितियों में खाद मिल नही मिल रही हैं और प्राइवेट दूकानों पर महगी खाद बेच रहे हैं। मुझे 6 बोरी यूरिया उर्वरक कुछ और मिला कर 2400₹ की कीमत में दी गई है और खाद की रसीद भी नहीं दी। यह दुकान सीपी तिराहा, कंम्पिल रोड कायमगंज फर्रुखाबाद में स्थिति है।