कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न।

बैठक में उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान भास्कर ने जिलाधिकारी को एजेण्डा को पढते हुये विगत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन व कार्यवृत्त प्रेषण की पुष्टि, जनपद में नये ओद्योगिक आस्थान विकसित करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श, निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में पूजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रति वर्ष 01 लाख नई सूक्ष्म इकाइयॉ स्थापित किये जाने के लक्ष्य के साथ मिशन मोड में आगामी 10 वर्षो की समयावधि में कुल 10 लाख नई सूक्ष्म इकाई स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उददेश्य की पूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश के शिक्षित व प्रशिक्षित युवाओं केा स्वरोजगार से जोड़कर नये सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन हेतु एक महत्वाकांक्षी योजना है योजना के अन्तर्गत जनपद कासगंज में 700 लाथार्थियों का लक्ष्य प्राप्त है जो कि 24 जनवरी 2025 तक 175 लाभार्थियों को ऋण वितरण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये निर्देश लक्ष्य को पूर्ण किया जाये।

एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना का प्रगति समीक्षा, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत प्रगित समीक्षा, उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान शासन स्तर से हस्ताक्षरित हुए एम0ओ0यू को धरातल पर लाने के लिए उद्योग बन्धुओं से विचार विमर्श, बैठक में सभी विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन लम्बित न रखने के निर्देश दिये गये। जनपद के विभिन्न 14 विभागों के 79 एमओयू हस्ताक्षरित हुये है जिनमें रू0 817.17 करोड़ पूॅजी निवेश एवं 2730 रोजगार सृजन प्रस्तावित है, अब तक तैयार 12 विभागों के 29 एमओयू में रू0 312.87 करोड़ पूजी निवेश एवं 1309 रोजगार सृजन का स्टेटस प्राप्त है जनपद में तैनात उद्यमी मित्र द्वारा समस्त 29 एमओयू का भौतिक सत्यापन किया गया है जो पोर्टल पर अपडेट है अब तक 5 विभागों के 12 निवेशक/इकाईयों कामर्शियल उत्पादन हेतु तैयार है बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सहित समस्त बैंकर्स अन्य विभागीय अधिकारियो के साथ उद्योग बन्धु भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment