कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित ग्रेडिंग के आधार पर विभागवार लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा बैठक हुई ।

सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी प्रदर्शित होने वाले विभागों या कार्यों पर डीएम ने कार्यों में प्रगति लाकर बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने के दिए निर्देश। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित ग्रेडिग या आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें- जिलाधिकारी*कासगंज: मेधा रूपम की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें।

उन्होंने कहा कि कार्याे के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कुल 85 फ्लैगशिप प्रोजेक्ट में 48 कार्यक्रमों में ए प्लस रैंक प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी के द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार की प्रगति रिपोर्ट में खराब विभागों को सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी प्रदर्शित होने वाले विभागों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुये प्रदर्शन में बढ़ोतरी लाने के सम्बन्धित अधिकारियों को दिये निर्देश। ओर उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्रगति रिपोर्ट फॉर्म में भर जाने पर अवश्य चेक कर ले उसके बाद ही अपलोड करें। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा की जनपद में कुल परियोजनाएं 55 है जिसमें 13 पूर्ण की जा चुकी है सी एण्ड डी यूनिट 25 जल निगम अलीगढ़ द्वारा कराया जा रहा कार्य नगर पालिका परिषद कासगंज 50 टीपीडी के म्युनिसपल सॉलिड वेस्ट प्रोसेेसिंग प्लान्ट का निर्माण कार्य गतमाह पूर्ण करा लिया गया है जिसकी लागत 6.76 करोड़ है तथा सोरों सूकर क्षेत्र में हरि की पौड़ी के शेष घाटों का पुननिर्माण जीर्णो द्वार का कार्य तथा बाबा बालकदास की मठी मोहनपुर का पर्यटन विभाग का कार्य प्रगति पर है। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन यूनिट 32 अलीगढ़ द्वारा जनपद कासगंज में हिम्मतपुर सई में नवीन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना हेतु भवन का निर्माण कार्य जिसकी लागत 7.50 करोड़ है यह कार्य पूर्ण करा लिया गया है, सीएलडीएफ द्वारा ब्लाक सोरों में मुनब्बरपुर गढ़िया में निर्माणाधीन गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया जिसकी लागत 1.60 करोड़ है। जनपद में दो नवीन कार्य प्रारम्भ हुये है।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण एवं सड़कों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण का कार्य, निर्माण सहित समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा। लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मण्डी परिषद, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग आरईडी प्रखण्ड कासगंज, परियोजना से सम्बन्धित विभाग, व्यवसायिक शिक्षा, परिवहन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, कृषि शिक्षा अनुसंधान, न्याय विभाग, गृह विभाग, नगर विकास विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, व्यवसायिक विभाग, स्वास्थ्य विभाग एनएचएम, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग/राजस्व विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग, इत्यादि समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल, उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल, जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना निदेशक, डिप्टी कलेक्टर विनोद जोशी, उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment