फर्रुखाबाद: पंचशील का झंडा फहराकर धम्म यात्रा का शुभारंभ,बड़ी संख्या में उपासक उपासिकाएं ने भाग लिया।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 20 जनवरी 2025 धम्म यात्रा कोठी,कोरीखेड़ा का शुभारंभ इंजी. नीरज प्रताप शाक्य जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने किया। धम्म यात्रा शुभारंभ से पहले त्रिशरण और पंचशील कराया गया, तदोपरांत पंचशील का झंडा फहराकर धम्म यात्रा का शुभारंभ हुआ, ग्राम कोठी और कोरीखेड़ा में धम्म यात्रा का स्वागत लोगों ने पुष्प बरसा कर किया। 

 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शिवम शाक्य जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय शाक्य महासभा ,कौशलेंद्र सिंह शाक्य जिला महासचिव शैलेंद्र सिंह शाक्य जिला उपाध्यक्ष आईआईटी सेल प्रभारी अंकित शाक्य तथा समाज के जाने-माने समाजसेवी और बड़ी संख्या में उपासक उपासिकाएं मौजूद रहे।  21 जनवरी 2025 से बुद्ध कथा का आयोजन कोठी में किया जा रहा है। जिसका समापन 27 जनवरी को होगा आप सभी से गुजारिश है। कि जन जागरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।

Leave a Comment