फर्रुखाबाद:कोटेदारों को ई-केवाईसी में रुचि ना लेना पड़ा महंगा एक निलंबित,दर्जनों को नोटिस जारी।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 20 जनवरी 2025 शासन के आदेश पर जनपद में चल रही ई-केवाईसी की प्रक्रिया लगभग 72 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों की ही ई-केवाईसी पूरी हो पाई है। लेकिन अभी भी कुछ कोटेदार ई-केवाईसी करानें में रूचि नही ले रहें हैं। लिहाजा ई-केवाईसी प्रक्रिया में पूर्ण रूप से रूचि ना लेनें वाले दर्जनों कोटेदारों को नोटिस जारी किये जा चुके हैं। फिर भी संतोष जनक जबाब ना देनें वाले एक कोटेदार पर निलंबन की गाज भी गिर गई है। फिलहाल अभी भी 28 प्रतिशत लोगों की ई-केवाईसी होना अभी भी बांकी है।

जनपद में कुल 14,26,449 यूनिट उपभोक्ता अंकित हैं। इनमें से अभी तक लगभग 72 प्रतिशत यूनिट का सत्यापन ई-केवाईसी के माध्यम से पूर्ण हो चुका है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया में ब्लाक राजेपुर और नवाबगंज की प्रगति खराब रही है।ई-केवाईसी में रूचि ना लेनें वाले ग्राम पंचायत उधरनपुर राजेपुर के उचित दर विक्रेता जगदीश सिंह को एसडीएम अमृतपुर अतुल कुमार नें निलंबित किया है। जगदीश कुमार के पुत्र राहुल राठौर व्हाट्सएप पर पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी को धमकी दी थी। इस मामले में कारण बताओं नोटिस भी दिया गया था। लेकिन संतोष जनक जबाब ना देनें पर कोटा निलंबित किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव नें मीडिया को बताया कि फिलहाल जनपद 72 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण हुई है। शासन ने ई-केवाईसी को पूर्ण करने के लिए अब 31 मार्च तक का समय बढ़ा दिया है। अब सभी कोटेदारों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी पूर्ण करानें के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Comment