फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 20 जनवरी 2025 राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन में सभी रोगियों एवं उनके परिजनों को टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने, टीबी से संबंधित जानकारी देते हुए ऐसे सभी व्यक्तियों को अपने बलगम की जांच करवाने की सलाह दी ,जिनका वजन लगातार घटता जा रहा हो, रात में पसीने के साथ बुखार रहता हो, दो हफ्ते से ज्यादा वाली खांसी हो, शुगर के रोगी,तंबाकू शराब के आदी, टीबी के पुराने रोगी ओर उनके सभी परिजन। क्योंकि ये सभी व्यक्तियों को टीबी के इन्फेक्शन का खतरा सर्वाधिक रहता है,क्योंकि इन सभी व्यक्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर हो जाती है ,ये बलगम की जांच सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क हो रही है,और जांच में इन्फेक्शन की पुष्टि होने पर उसका संपूर्ण इलाज मुफ्त है।डॉक्टर सिंह ने बताया कि आज होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन से कुल 10 संवेदनशील रोगियों को बलगम की जांच के लिए सिविल हॉस्पिटल लिंजीगंज भेजा गया है। इस मौके पर डॉ सिंह ने सभी रोगियों को बताया कि अपने देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और संदेह होने पर तुरंत अपनी जांच और इलाज अपने निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर करवाएं,जो कि पूर्णतया निःशुल्क है,साथ ही रोगी के जल्द से ठीक होने के लिए सरकार टीबी रोगी को पूरे इलाज के दौरान ,उसके उचित पोषण के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता भी कर रही है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के साथ, कक्ष सेवक रजत गंगवार और स्वच्छक राजेश कुमार उपस्थित थे।