अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर श्री आलोक सिंह के निर्देशन, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर श्री जोगेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ श्री आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज श्री संजय वर्मा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मेरापुर पुलिस टीम के उ0नि0 रवि सोलंकी, अर्जुन सिंह थाना मेरापुर द्वारा मु0अ0सं0 07/2025 धारा 64(1)/115(2) BNS व 3(2) (V) SC/ST ACT से सम्बन्धित नामित/वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम ढर्राशादीनगर थाना मेरापुर फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण राहुल पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम ढर्राशादीनगर थाना मेरापुर फतेहगढ़ को दिनांक 15.01.2025 को वादिनी द्वारा थाना मेरापुर पर प्रा० पत्र दिया गया था आरोप था कि राहुल द्वारा वादिया के साथ मारपीट तथा बलात्कार किया गया है। तहरीर के आधार पर थाना मेरापुर पर दिनांक 15.01.2025 को मु0अ0सं0 07/2025 धारा 115(2)/64(1) बीएनएस व 3(2)(V) SC/ST Act बनाम 1. राहुल पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम ढर्राशादीनगर थाना मेरापुर फतेहगढ़ पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में दिनांक 19.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियोग मे नामित/वाँछित अभि० राहुल उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान में अपनी सफाई में अपने वकील के माध्यम से मा0 न्यायालय में देना बताया। पुलिस टीम के मुताबिक अभियुक्त राहल का कई मुकदमों में आपराधिक इतिहास रहा है।