जिला मैनपुरी में कुरावली में रहे सीओ पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर उसके संग शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसको ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर शिकोहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मैनपुरी के घिरोर निवासी और हाल निवासी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अवंती बिहार लखनऊ निवासी संजय वर्मा पुत्र शंभू दयाल पर आरोप लगाया है कि 2022 में जिला मैनपुरी के तहसील कुरावली में तैनात संजय वर्मा ने मुझे झांसे में लेकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाएं और एक अलग घर लेकर हम दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। सीओ की पत्नी संहिता का देहांत 12 वर्ष पूर्व हो चुका था। जिसका सहारा लेते हुए सीओ ने इसका फायदा उठाकर सीओ ने पत्नी बनाने का वादा किया था। सीओ की दो बेटियां जो बालिग है और वह घर से अलग रहती है। शादी का झांसा देकर सीओ ने थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में किराए के मकान में रख लिया। इसके बाद में मेरे साथ संबंध बनाने लगा। उक्त मामला 23 अप्रैल 2023 को कोर्ट में पहुंच गया। जिसके बाद कोर्ट ने एक घर ओर 20 हजार रुपए देने का सीओ को आदेश किए। इसके बाद से सीओ बार-बार शादी का झांसा देते हुए संबंध बनाता रहा। जिससे में गर्भवती हो गई जिसके बाद संजय वर्मा द्वारा बुखार की दवा खिलाकर मेरा अबॉर्शन कर दिया। इसके बाद से हम दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। संजय वर्मा ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद में अपनी बच्ची को वारिस बनाऊंगा और तुम्हे पेंशन का वारिस बनाऊंगा। 2024 को सीओ द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी कहा कि मेने दूसरी शादी कर ली है अब तुम्हें मैं जेल भेज दूंगा। पिता ने बताया की संजय वर्मा द्वारा मेरे पास लख रुपए और सोने आभूषण अपने पास रख लिए है। वही संजय वर्मा द्वारा मुझे नशीला पदार्थ खिलाने के बाद मुझे मारने का प्रयास भी किया गया। 21 सितंबर 2024 को सीओ संजय वर्मा और आठ अज्ञात लोगों द्वारा मुझे दबरई के निकट अपहरण करने की कोशिश की गई। जिसके बाद में वह अपनी जान बचा कर भाग आई। वही 22 सितंबर को सीओ द्वारा मेरे निवास पर गुंडे भेज कर मुझे जान से मारने की कोशिश की गई। किसी तरह में वहां से भी बच गई। जब मैं पूरे मामले की शिकायत थाना शिकोहाबाद में की तो पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद मैने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने पुलिस को सीओ सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने सीओ संजय वर्मा सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ संजय वर्मा कुछ दिन पहले ही रिटायर हो चुके है।