(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 जनवरी 2025 को जिला उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिला अध्यक्ष सदानन्द शुक्ला ने लालगेट स्थिति सुसाईटी में जावेद खान उर्फ जेके को जिला उद्योग व्यापार मंडल का जिला मंत्री की घोषणा की और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार, लालू कनोजिया व राजू गौतम, नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान, नगर महामन्त्री राकेश सक्सेना, जिला युवा अध्यक्ष सुंदर गुप्ता, जिला महिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला, नगर संरक्षक अनुपम रस्तोगी, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ आदि ने जावेद खान को फूल माला पहनाकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दी जावेद खान ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर व शाल उड़ा कर स्वागत किया।