ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संगठन के कैंप कार्यालय बिजली घर रोड पटियाली में संपन्न हुई जिसमें सदस्यता, नवीनीकरण, पत्रकार उत्पीड़न के निराकरण के साथ 2025 की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया व तहसील अध्यक्षों का चयन हुआ। अनूप सिंह चौहान को जिलाध्यक्ष, दिलीप सक्सेना, जयचंद जिला उपाध्यक्ष , विशाल श्रोत्रीय, अशोक शर्मा को जिला महामंत्री चुना गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की 2025 की कार्यकारिणी मे अध्यक्ष- अनूप सिंह चौहान, उपाध्यक्ष-दिलीप सक्सेना, जयचंद महामंत्री पद पर- विशाल श्रोत्रीय, अशोक शर्मा कोषाध्यक्ष पद पर- नारायण प्रताप सिंह उर्फ मौनू गौर,
मंत्री पद पर-केशव उपाध्याय, रामेश्वरम गौतम, विपिन कुमार, संगठन मंत्री के पद पर उबैद अली चुने गए। प्रचार मंत्री पद पर- सोनू दुबे चुने गए। सदस्य कार्यकारिणी- राजेश कुमार, मीनू सक्सेना, प्रवेन्द्र कुमार सक्सेना, राजेंद्र , प्रतीक अग्रवाल,शिव कुमार,मनोनीत हुए। इसी प्रकार तहसील अध्यक्ष पटियाली- राहुल तिवारी, तहसील अध्यक्ष सहावर- मुशीर अहमद मनोनीत किए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनूप सिंह चौहान ने कहा कि समाचार लिखते समय अपनी लेखनी को निष्पक्ष भाव से समाज हित में चलना चाहिए। ईर्ष्या दोष को त्याग कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। अनावश्यक रूप से पक्षकार नहीं बनना चाहिए। समाचार को सदैव समाज व देश के हित में लिखना चाहिए जिसमें जनता का हित हो । संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी के सपनों को साकार करना होगा।
उपाध्यक्ष जयचंद ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को अपना हक व अधिकार प्राप्त करने के लिए संगठन की रीड को मजबूत करना होगा । जिला महामंत्री विशाल श्रोत्रीय ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है अपनी लड़ाई स्वयं लड़ता है फिर भी शासन प्रशासन द्वारा उपेक्षित है जिसके लिए संघर्ष करने की जरूरत है। जिला उपाध्यक्ष दिलीप सक्सेना ने कहा कि पत्रकारों का हित सर्वोच्च है पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तहसील अध्यक्ष पटियाली राहुल तिवारी ने कहा कि संगठन की ही देन है कि आज ग्रामीण पत्रकारों का उत्पीड़न न के बराबर हो गया है। क्योंकि जनपद में साल में एक बार बड़ा सम्मेलन होता है जिसमें शासन प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहते हैं।
मुशीर अहमद तहसील अध्यक्ष सहावर ने कहा कि संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी ने जो ग्रामीण पत्रकार रूपी वृक्ष रोपित किया है वह आज प्रदेश की गलियों में प्रकाश फैला रहा है। और संगठन आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी ही संगठन की रीड होती है आज संगठन की कार्यकारिणी इतनी मजबूत है कि उसका प्रभाव समाज में फैल रहा है और संगठन आगे बढ़ रहा है ।
बैठक को अनिल सिंह राठौर, जय प्रकाश, नारायण प्रताप सिंह उर्फ मोनू गौर, वासुदेव दीक्षित, अनुज दीक्षित, डॉक्टर राजीव बरबारिया , विपिन कुमार , , उबैद अली रंजीत राय , असंतोष कुमार आदि ने संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने व मार्च माह में सम्मेलन करने पर बल दिया और संगठन की मजबूती के लिए प्रकाश डाला। बैठक में मण्डल कमेटी के लिए प्रतिनिधि तथा तीन प्रतिनिधियों को प्रदेश के चुना गया। सभी नव नियुक्त जिला व तहसील पदाधिकारियों को मण्डल अध्यक्ष श्री राम नरेश सिंह चौहान ने पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई। बैठक का संचालन भी मण्डल अध्यक्ष राम नरेश सिंह चौहान ने किया।
अन्त जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।