यूपीडास्प कासगंज द्वारा संचालित नमामि गंगे EOFC जैविक खेती परियोजना द्वितीय चरण के अंतर्गत आज विकासखंड सोरों के ग्राम भाऊपुर में द्वितीय वर्ष की रबी सीजन 2024-25 की एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कृषकों को सहयोगी संस्था इकोआ (ICCOA) से अम्बरीश तोमर (सहायक प्रबंधक),आकाश राजावत (एग्जीक्यूटिव), कासगंज ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में जैविक खेती हेतु कीट प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण के साथ साथ कृषकों को जीवामृत, बीजामृत, दशपर्णी, निमास्त्र, बर्मी कम्पोस्ट आदि जैविक इनपुट को बनाने व उसके प्रयोग करने करने की विधि को बताया साथ ही किसान हित में अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।कृषकों को हरी खाद लगाने के फायदे, प्रोत्साहन राशि (डीबीटी) के बारे मे जानकारी दी गई, इसके अतिरिक्त लाइव डेमोंस्ट्रेशन के दौरान किसानो ने अपनी समस्याओं का प्रश्नोत्तर के माध्यम से समाधान भी पाया द्य जिसमे संस्था के LRP सचित गुप्ता, भाऊपुर प्रधान श्री उदयवीर सिंह यादव व समूह संयोजक सौदान भारती, सहित समूह के कृषक उपस्थित रहे व उपरोक्त सभी विधियों का पालन के लिए सहमति दी।