फर्रुखाबाद: नवांगतुक जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कोषागार कार्यालय पहुचकर पद भार ग्रहण किया।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 18 जनवरी 2025 स्थानांतरित होकर आये जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी आईएएस कलेक्टर फतेहगढ़ पहुंचे जहां एसडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र सहित कई अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया इसके बाद नवांगतुक आशुतोष कुमार द्विवेदी जिलाधिकारी लगभग 7:00 बजे कलक्ट्रेट के कोषागार कार्यालय में पहुचकर पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न फाइलों को देखकर जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि उनकी प्राथमिकता जिले के विकास के साथ साथ आम जनता की समस्या एवं सरकार की योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाना है।