कासगंज में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद के पूर्व सैनिकों की समस्याओं व शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा।
सर्वप्रथम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कमाण्डर जगबीर सिंह (अ०प्रा०) ने बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की और सभी पूर्व सैनिकों को पिछली बैठक में प्राप्त प्रार्थनापत्रों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जनपद / गाँव/समाज के उत्थान के लिए निम्न सात बिन्दुओं पर कार्य करने हेतु पूर्व सैनिकों को संदेश दिया और इन पर जिलाधिकारी से सहयोग माँगा है अग्निवीर योजना के तहत युवक एवं युविताओं को भारतीय सशस्त्र सेना में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें, गौवंश की रक्षा के लिए गौ-पालकों को प्रोत्साहन देना, सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों का पालन करना (सीट बेल्ट, हेलमेट लगाना), खेलकूद को प्रोत्साहन देना तथा कासगंज जनपद में सेलिंग क्लब की स्थापना का होना, पब्लिक स्कूल अर्थात सरकारी स्कूलों का पुनरोद्धार में सहयोग करे, जिससे आधुनीकरण हो सके, सुरक्षा बलों के सामने चुनौतियों बढ़ती जा रही हैं, उनके साथ सहयोग करें, गॉव के विकास में सहयोग तथा मार्गदर्शन करें।

ऑनरेरी कैप्टेन धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन एवं उपाध्यक्ष ऑनरेरी लेफ्टिनेन्ट सत्यप्रकाश राजपूत ने कहा हमारे पूर्व सैनिक उक्त बिन्दुओं पर कार्य करेगें और धरातल पर उतारने हेतु पूर्ण समर्थन करेगें। जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है और साथ ही पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष से विशेष योग्यता वाले पूर्व सैनिकों की सूची जैसे-गेम प्लेयर मास्टर, स्कूलों में पढ़ाने वाले मास्टर एवं अन्य सम्बधित सूची कार्यालय में प्रेषण करने को बताया है। बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की तरफ से 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुऐ जिनको जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी के प्रार्थनापत्र सम्बन्धित विभागों को भेजने के निर्देश दिये गये।
जिला कृर्षि अधिकारी, महेन्द्र सिंह अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ मीटिंग मे उपस्थित थे, उन्होने मीटिंग के दौरान पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया है कि जो पूर्व सैनिक कृर्षि का कार्य कर रहें हैं वह अनुदान के लिए आवेदन करें हम उनका पूर्ण सहयोग करेगें। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उपाध्यक्ष ऑनरेरी लेफ्टिनेन्ट सत्यप्रकाश राजपूत एवं ऑनरेरी कैप्टेन धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन सहित लगभग 30-40 पूर्व सैनिक, वीरांगनाएँ एवं उनके आश्रित उपस्थित रहे

Leave a Comment