(द दस्तक 24 न्यूज़) 17 जनवरी 2025 शासन के निर्देशानुसार 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा है। इसके अंतर्गत जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह के द्वारा दिए निर्देशों के अनुपालन में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टि० गिरिजाशंकर को जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे भाषण ,क्विज तथा चित्रकला /पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद, नरेंद्र पाल सिंह द्वारा नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस क्रम में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य गिरिजाशंकर द्वारा विद्यालय में छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स के साथ सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत एआरटीओ के सम्मान में माल्यार्पण कर प्रधानाचार्य गिरजा शंकर द्वारा की गयी। मंच का संचालन डॉक्टर दिनेश चंद्र द्वारा किया गया। शिक्षक प्रदीप कुमार जायसवाल, विश्व प्रकाश दीक्षित तथा डॉक्टर दिनेश चंद्रा द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न जानकारियां दी गई तथा जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा सभी छात्र तथा एनसीसी कैडिट्स को अपने संबोधन में बताया गया कि यद्यपि हम सभी जागरूक हैं, फिर भी हर वर्ष जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी दुर्घटना में कमी नहीं हो रही है, जिसका कारण है ,आम जनमानस का जागरूकता संबंधी नियमों का पालन न करना, गंभीरता से न लेना जिसके चलते सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं । हाल ही में प्रकाश में आया है कि चाइनीज मांझा से नवयुवक पतंग बाजी करते हैं जिससे कई प्रकार की दुर्घटनाएँ घटित हो रही हैं। प्रधानाचार्य द्वारा चाइनीज मांझा का प्रयोग न करने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि आए दिन सड़क सुरक्षा संबंधी नियम बताए जाते हैं परंतु लोग उसका पालन नहीं करते हैं जिसके कारण विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाएं घटित होती है। आज हम सभी को नियमों के पालन करने तथा जागरूक होने की आवश्यकता है। इसके साथ ही सभी को बताया कि यदि आप सड़क पर पैदल भी चल रहे है तो उस समय अपने को सुरक्षित समझने की भूल नही करनी चाहिए। रोड पर चलते समय हमेशा बाये चलें। 18 साल उम्र पूरी होने से पहले मोटर वाहन न चलाएं।दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट अवश्य लगाएं। सड़क पर चलते समय हमेशा सतर्क रहें। कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। रोड पर चलते समय स्टंट बाजी ना करें ।
एआरटीओ सुभाष राजपूत द्वारा एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा हेतु संवेदनशील रहने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि सभी छात्र तथा एनसीसी कैडेट्स समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करें, जिससे जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। शासन द्वारा निर्देश दिये गए हैं कि जागरूकता फैलाने के साथ साथ कठोर परिवर्तन कार्यवाही की जाए ताकि नियमों का अनुपालन सुनिश्चित हो । अंत मे कार्यक्रम का समापन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मयंक रस्तोगी, अरविंद कुमार ,अशोक कुमार कठेरिया, रामेश्वर दयाल ,प्रबल प्रताप सिंह, निरुक्त मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।