फर्रुखाबाद:आरसेटी में संचालित दस दिवसीय डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।

फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 16 जनवरी 2025 को बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) फर्रुखाबाद संस्थान में संचालित 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक, डीआरडीए कपिल कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया वीडी वर्मा व प्रभारी (इंचार्ज) स्टार कृषि विकास केंद्र, बैंक ऑफ इंडिया कुलदीप कुमार आदि उपस्थित हुए।

संस्थान के निदेशक ओमेन्द्र सिंह ने समापन कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कपिल कुमार ने अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन कर जीवन में सफल होने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी व सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संकाय सदस्य आरसेटी दिव्यांशु मिश्रा ने किया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर निदेशक ओमेन्द्र सिंह ने बताया की 20 जनवरी 2025 से जनपद के युवाओं के लिए मोबाइल रिपेयरिंग एवं सर्विस का 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कराया जायेगा, जिसमे प्रशिक्षण के दौरान नाश्ता, भोजन व प्रशिक्षण सामग्री भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी जिसके लिए पंजीकरण प्रारंभ हो गए है।

Leave a Comment