जनपद कासगंज के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप को देखते हुए दिनांक 17 से 21 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है।

जिलाधिकारी मेधा रूपम के आदेशानुसार जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप को देखते हुए दिनांक 17.01.2025 से दिनांक 21.01.2025 तक बन्द किया जाता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चें छोटे व मासूम होते है, एवं शीत लहर एवं ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है। अतएव केन्द्र संचालन बन्द करते हुए लाभार्थियों को अन्य सेवाओं का लाभ नियमित रूप से दिया जायेगा।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03 से 06 वर्ष के लाभार्थी बच्चों को शीत लहर व ठंड से बचाने हेतु जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी दिनांक 17 जनवरी, 2025 से 21 जनवरी, 2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है। अवकाश अवधि में 03-06 वर्ष आयु के बच्चों की उपस्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर नही होगी, परन्तु समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओ द्वारा नियमानुसार केन्द्रो को निर्धारित समय पर खोलते हुए लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण, पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, निर्धारित कलैण्डर के अनुसार सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन वी०एच०एस०एन०डी० सत्र एवं अन्य शासकीय/विभागीय कार्यों का निष्पादन पूर्व की भाँति किया जायेगा।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा।

Leave a Comment