(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार को विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें श्री श्याम कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी, श्री कपिल कुमार, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण श्री बी०के० सिंह उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी, डा० भूपेन्द्र सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, श्री राघवेन्द्र सिंह जिला उद्यान अधिकारी, श्री उपेन्द्र नाथ खरवार भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री सत्येन्द्र सिंह जिला कृषि रक्षा अधिकारी, श्री राघुवेन्द्र सिंह जिला आलू एवं शाकभाजी अधिकारी, श्री सतीश कुमार उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर / कायमगंज, श्री विनोद कुमार अपर सहायक आयुक्त सहकारी समितियों, श्री शिव शंकर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत कायमगंज, श्री सुशील कुमार अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, श्री ओमेन्द्र सिंह अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया, श्री मितेश यादव जिला प्रबन्धक नाबार्ड, श्री सूर्य प्रसाद अधिशाषी अभियन्ता सिचाई श्री प्रियाशु मिश्रा मण्डी निरीक्षक सातनपुर/ कायमगंज, श्रीमती रोली सिंह खाद्य एवं रसद विभाग, श्री अमित कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, श्री भानू प्रताप तिवारी जिला समन्वयक फसल बीमा योजना श्री विपिन कुमार जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०. श्री इमरान अन्सारी, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, श्री दुर्ण कुमार अधिशाषी अभियन्ता सिचाई, डा० सत्येन्द्र प्रताप सिंह जिला परियोजना समन्वयक यू०पी०डॉस्प, श्री अनूप कुमार वन क्षेत्राधिकारी, श्री नारद लाल राजा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्सय, श्री गिरीश चन्द्र ज्येष्ठ कृषि विपणन अधिकारी, श्री सूरज सहाय सक्सेना मण्डी सचिव फर्रुखाबाद, श्री राजेश चौरसिया, जिला पंचायतराज अधिकारी, श्री संजय कुमार अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, श्री मितेष यादव डी०डी० नाबार्ड, श्री शिव नरेश ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक, डा० अरविन्द कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र जॉजपुर बन्जारा के वैज्ञानिक एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थ्ति रहे।
सर्वप्रथम श्री बी० के० सिंह उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को नब वर्ष की शुभकामनायें देतें हुये वर्तमान में विभाग में चल रही किसानों के फार्मर रजिस्ट्री के बारे में अवगत कराया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा किसानों को अवगत कराया कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नही होगी उन किसानों को पी०एम०किसान सम्मान निधि, विभागीय अनुदान जैसी आदि विभागीय योजनाओ का लाभ नही मिल पायेंगा अब तकं जनपद में मात्र 27 प्रतिशत ही किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण किया गया जो कि एक अत्यन्त असन्तोष जनक स्थिति है कृषको के फार्म रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु जनपद में रात्रि कालीन कैम्पो का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग, पंचायत सहायक तथा जन सेवा केन्द्र संचालक आदि के द्वारा यह कार्य समपन्न कराया जा रहा है।
कृषि वैज्ञानिक डा० अरविन्द कुमार द्वारा किसनो को अवगत कराया कि इस समय बूदा-बादी एवं कोहरे का मौसम चल रहा है जिसमें किसानों द्वारा बुआई की गयी आलू सरसो, एवं गेहूँ आदि की फसलों की उचित देख-रेख की आवश्यकता है। आलू में झुलसा रोग, परपरा एवं सरसो में माहूँ, आरा मक्खी का प्रकोप बढ़ रहा है, आलू में झुलसा के बचाव हेतु डाईथेन एम0-45 तथा इण्डोफिल, रिडोमिल, का 2 से 2.5 ग्राम दवा प्रति लीटा पानी में प्रयोग करें, एवं आलू में परपरा हेतु कॉपर आक्सी क्लोराइड का 03.00 ग्राम दवा प्रति लीटर का प्रयोग करें।
कृषक श्री शिवप्रताप सिंह चौहान द्वारा किसान दिवस अवगत कराया गया कि जिन कृषक भाईयो द्वारा खेत में गोबर की खाद का प्रयोग किया गया है उन खेतो में आलू की फसल पर परपरा का प्रकोप कम है साथ ही यह भी बताया गया कि आलू का उत्पादन बढाने हेतु तरह-तरह की दवाईयों का प्रयोग कर रहे है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषक बन्धु अनावश्यक दवाईयों एवं उर्वरकों का प्रयोग न करें, जिससे फसल की गुणवत्ता खराब होती है। जिसका दुष्प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर पड़ता है जो कि विभिन्न तरह की वीमारियों का कारण बनते है।
परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण महोदय द्वारा बताया गया कि गरीब परिवारो के आवास की व्यवस्था हेतु जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो वह अपने ग्राम पंचायत अधिकारी से सम्पर्क कर सर्वे रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करवा दें व सत्यापन फलस्वरूप यदि वह पात्र है तो उनकों प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभान्वित किया जायेगा।
अन्त में जिला विकास अधिकारी द्वारा किसानों को अवगत कराया गया है कि जनपद में श्री रामनगरिया मेला में दिनाँक 29.01.2025 को उद्घाटन एवं विकास प्रर्दशनी का आयोजन किया जायेगा जिसमें सांस्कृतिक पांडाल में कृषक गोष्ठी का आयोजन जिला आलू एवं शाकभाजी अधिकारी द्वारा कराया जा रहा है तथा वहीं पर सांस्कृतिक पाण्डाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सुबह एवं शाम कालीन किया जा रहा है जिसमें आप सभी कृषक बन्धुओ से आग्रह है कि आपका श्री रामनगरिया मेला में स्वागत है।