(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 जनवरी 2025 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 24-26 जनवरी 2025 की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस-2025 को समारोह पूर्वक आयोजित किया जायेगा। “उत्तर प्रदेश दिवस-2025 की थीम, विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश“रहेगी, 23 जनवरी 2025 को नेता सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, 24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय पर्यटन/मतदाता जागरूकता दिवस तथा दिनांक 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगेें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रमुख तिथियों में होने वाले कार्यक्रमों का माइक्रोप्लान प्रत्येक दशा में तैयार कर लिये जाये के निर्देश दिए गए साथ ही शासनादेश में उल्लिखित कतिपय विभागो का कल दिनांक 16.01.2025 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक करा कर कार्यक्रम की पूर्ण रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को भव्यता पूर्ण अयोजित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें ।