(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 जनवरी 2025 जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 29 जनवरी से 08 फरवरी तक होने बाली अग्निवीर भर्ती की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में अभ्यर्थियों का संकलन केंद्र बनाया जायेगा, जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका को टेंट लगाने, पी0ए0सिस्टम व बेरिकेडिंग लगाने के लिये निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी अभ्यर्थी खुले में न रुके, अभ्यर्थियों हेतु स्टेडियम में टेंट लगाकर हीटर व अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये,अपर जिलाधिकारी को पीने के पानी के टैंकर,मोबाइल टॉयलेट,प्रकाश व्यवस्था करने व बैकअप के लिये जनरेटर की व्यवस्था करने व सफाई व्यवस्था के लिये एक ई0ओ0 के निर्देशन में टीम लगाने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस व मेडिकल कैम्प लगाने के लिये निर्देशित किया गया,ए0आर0एम0 रोडवेज को भर्ती के लिये अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के लिये निर्देशित किया गया,अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत की अनवरत आपूर्ति के लिये निर्देशित किया गया। इस अवसर पर ए0आर0ओ0 भर्ती बोर्ड, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।