फर्रुखाबाद: इंसान का हत्यारा,पशु पक्षियों का दुश्मन चाइनीज़ मांझा के खिलाफ बिक्रेताओं एवं इस्तेमाल पर सख्त कार्यवाही हेतु व्यापार मंडल ने सौपा डीएम को ज्ञापन ?

(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 जनवरी 2025 शहर व जनपद में कई वर्षों से चाइनीज मांझा बिक रहा है जो कि सरकार की तरफ से प्रतिबंधित है। फिर भी प्रशासन की लापरवाही के कारण चोरी छिपे पतंग बिक्रेता बेच के सैकड़ों जिंदगी को खत्म कर रहे है हर टीवी समाचार, सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से बराबर खबरें आ रही है कि मोटर साइकिल सवार व अन्य नागरिक व बच्चे इस चाइनीज मांझे की चपेट में आकर जिंदगी खत्म कर रहे है कुछ दिनों में ही कई लोगो की चाइनीज मांझे से गला कट जाने के कारण मौत हो गई काफी लोग अपनी जिंदगी और मौत से अस्पतालों में भर्ती होकर झूझ रहे है काफी मासूम बच्चे भी अपनी जान गवा चुके है या घायल है।

इंसान का हत्यारा एवं पशु पक्षियों का दुश्मन चाइनीज़ मांझा के पतंग बिक्रेताओं एवं इसके इस्तेमाल करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। क्योंकि यह समय बसंत पंचमी पतंग का है ऐसे में कई जिंदगी बचाने के लिए चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाई जाए तथा आज। से ही शहर व जनपद की सभी पतंग बिक्रेता की दुकानों व घरों व गोदामों के साथ आस पास की दुकानों ब मकानों की भी तलाशी अभियान चलाया जाए क्योंकि पतंग बिक्रेता अपनी दुकान में माल न रखकर पड़ोसियों के यहां से छुपाकर बेचते है। जिस दुकान पर चाइनीज मांझा पकड़ा जाए उस पर गम्भीर धाराओं पर मुकदमा लिख कर कार्यवाही की जाए। व्यापार मंडल वैसे तो व्यापारियों के साथ खड़ा है लेकिन गलत का साथ कभी नही देता है पुलिस द्वारा खानापूर्ति के नाम पर हर साल पतंग बिक्रेताओं के यहां जांच की जाती है अनेकों बार प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा पकड़ने के बाद लेनदेन होकर मामला दबा दिया जाता है लेकिन इस बार ब्यापार मंडल इसका जमकर विरोध करेगा।

अगर तीन दिन के अंदर पतंगों की दुकानों पर व उनके घरों व परोस की दुकानों व गोदामो पर प्रशासन द्वारा छापेमारी नहीं की गई तो महिला जिला उ‌द्योग व्यापार मंडल की महिलाएं प्रशासन के खिलाफ सडकों पर उतरेंगी व धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगी जिसकी जिमेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

सीता भदोरिया वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, शिल्पी दीक्षित जिला उपाध्यक्ष, रेखा मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, नेहा मिश्रा जिला मंत्री, स्नेहलता अग्निहोत्री जिला उपाध्यक्ष, अनीता शर्मा नगर अध्यक्ष, माला कटियार पांचाल घाट अध्यक्ष, श्यामलता मंत्री, सपना कश्यप उपाध्यक्ष, प्रतिभा सिंह जिला उपाध्यक्ष, वंदनापाल जिला उपाध्यक्ष, निशा गुप्ता नगर कोषाध्यक्ष, हेमलता मिश्रा जिला महामंत्री, यशोधरा सिंह जिला कोषाध्यक्ष, पप्पी कुशवाहा सदस्य, अनामिका कटियार नगर कोषाध्यक्ष, शालिनी राठौर सदस्य, संगीता वर्मा सदस्य, संगीता शर्मा सदस्य, रेनू दीक्षित जिला मंत्री,  कामिनी जिला मंत्री,शालू मिश्रा जिला मंत्री,सीमा यादव जिला मंत्री आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रही।

Leave a Comment