फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 04 जनबरी 2025 विधानसभा अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम पट्टी भरका, पट्टी दारापुर, जसपुर, सैदापुर, चाचीपूर, भरका, दारापुर, भूसेरा, आदि सैकड़ों गांव में दस हजार से ज्यादा आवारा पशुओं का आतंक हद से ज्यादा बढ़ गया है जिससे किसानो का अब जीना दुश्वार होता जा रहा है अब किसानों की अगर खेत से नजर हटी तो आवारा पशुओं से खड़ी गेहूं और आलू की फसल बर्बाद कर देते हैं दिन हो या रात किसानों को अब अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है कुछ किसानों का कहने है कि अगर कोई आदमी खेत में झोपडी न डाल कर रहे तो उसकी फसल नहीं हो सकती है और वही किसानों पर आबारा पशु हमला भी कर देते है किसान अपनी जान जोखिम में डाल कर खेतों की फसल तैयार कर पाते है और वही किसानों का कहना है कि अमृतपुर के अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं उन्हें इस बात की फिक्र नहीं है कि किसान जी रहा है या मर रहा है उन्हें इस बात से कोई लेना-देना नहीं है।