कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक यातायात मनोज कुमार एवं टी एस आई अरशद अली व अन्य यातायात कर्मियों के सहयोग से शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु शहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मानीमऊ क्रासिंग के पास जीटी रोड पर उल्टी लेन में चलने वाले एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया ।टीएस आई अरशद अली ने बताया कि उल्टी लेन में चलने वाले कार,मोटर साइकिल,डंपर आदि वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 15 वाहनों का चालान किया गया। वही नो पार्किंग में खड़े वाहनों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 30 अन्य वाहनों के विरूद्ध एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई एवं सभी वाहन चालकों को क्षेत्राधिकारी यातायात मनोज कुमार द्वारा जागरूक करते हुए बताया गया कि अपने वाहनों को उल्टी लेन में न चलायें। साथ ही साथ अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।जो भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई अवश्य की जाएगी।इस अभियान में मुख्य आरक्षित प्रमोद कुमार विजय बाबू,आरक्षी दीपक यादव आदि उपस्थित रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा