कन्नौज,(द दस्तक 24 न्यूज़) बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कमतर नहीं है। समाज के बेटियों और बेटों को उनकी असाधारण प्रतिभा को सम्मानित करने का बीड़ा अखिल भारतीय शाक्य महासभा जनपद कन्नौज ने उठाते हुए अब तक कई बेटों और बेटियों को प्रोत्साहित किया है और विधिवत उन्हें घर-घर जाकर सम्मानित भी किया है l इसी क्रम में सिकंदरपुर क्षेत्र के ग्राम पुराभोज में यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान लाने वाली सिल्वर मेडल प्राप्त संगीता कुमारी को पंचशील पटुका ,वेज, शॉल प्रशस्ति पत्र तथा माला इत्यादि पहना कर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। एक सुंदर कार्यक्रम में कन्नौज महासभा के अध्यक्ष हरि शरण शाक्य, जिला महासचिव राजेश कुमार शाक्य एडवोकेट, प्रदेश संयोजक कुलदीप कुमार शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन कुमार, ब्लॉक छिबरामऊ अध्यक्ष प्रधान हुकुम सिंह शाक्य, दिनेश शाक्य एडवोकेट श्रीमती सुधा शाक्य आदि लोगों ने बेटी को प्रोत्साहित कर आशीर्वाद प्रदान किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। मैंने( हरिगोविंद शाक्य हरि )भी बेटी को शॉल और पंचशील पटुका उड़ा कर किताबें भेंट कर और काव्य पाठ कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चे ,युवा, महिलाएं और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।