फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 23 दिसंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता मे 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया ,बैठक में जनपद में चल रही 48 निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा की गई । समीक्षा में सी0एंड डी0एस0 को नगर पालिका के टीले की मिट्टी का आई0आई0टी0 से समन्वय स्थापित कर जल्द परीक्षण कराने के निर्देश दिये गये, सभी निर्माण कार्यो के नवीनतम फोटोग्राफ समीक्षा में रखने के निर्देश, पूर्ण हो चुके कार्यो का टास्क फोर्स निरीक्षण कर नियमानुसार हैंडओवर की कार्यवाही पूर्ण कराने के लिये निर्देशित किया गया, टास्क फोर्स सभी निरीक्षण 15 से 20 तारीख के बीच करे,सी0एल0 डी0एफ0 को अपने कार्यो में तेजी लाने के निर्देश, सभी विभागों को टास्क फोर्स द्वारा इंगित की गई कमियो को दूर कर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश,यू0पी0आर0एन0एस0एस0 को फतेहगढ़ जिला कारागार में किये जा रहे कार्यो की गुडवत्ता ठीक कराने के निर्देश, पर्यटन निगम द्वारा पांचाल घाट पर किये जा रहे कार्यो की गुडवत्ता ठीक न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई,कार्य की गुडवत्ता ठीक कराने व कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के लिये निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यो में मानक व गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये व सभी कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाये जिलाधिकारी द्वारा कार्य मे सुधार करने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।