फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 23 दिसंबर 2024 शासन के निर्देशों के क्रम में प्रशासन गाँव की ओर/ सुशासन सप्ताह के अंतर्गत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस के पूर्व आज कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ0 वी.के सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति,जिला विकास अधिकारी एस0के तिवारी एवं शिक्षा,स्वास्थ्य, बाल विकास व विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी के उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने सुशासन सप्ताह के महत्व और उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि हम सभी अधिकारी गण श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को स्मरण करते हुए सभी ग्रामीणों एवं अन्य जनमानस की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए सदैव तैयार रहें,उन्होंने जनपद में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर योगेश तिवारी प्रधानाचार्य,विश्वमोहिनी पाण्डेय प्रधानाचार्या,पूर्व सैनिक विजय शुक्ला,राष्ट्रपति पुरस्कृत भारती मिश्रा ने भी अपने विचार रखे और स्मृतिशेष अटल बिहारी वाजपेयी जी के सिद्धांतों और योगदान का उल्लेख करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 वी.के सिंह ने कहा कि हम सभी समाज के सेवक है,हमारी सबकी जिम्मेदारी बनती है कि जिस भी विभाग में कार्य करें चाहे वह शिक्षा विभाग हो,चिकित्सा विभाग हो,परिवहन विभाग ,विकास विभाग हो सभी में हम अपना उत्कृष्ठ योदगान देने का कार्य करें,सच्ची श्रंद्धाजलि किसी महापुरुष को तभी हम अर्पित करते है जब हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर सकारात्मक सोच के साथ आम जनमानस के सम्मान में कार्य करे,जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह में ग्रामीणों एवं अन्य जनमानस की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया,शिक्षा विभाग पर विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण करता है जब हमारा बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों की नींव को मजबूत करेगा तब जाके एक शिक्षित समाज की स्थापना होगी,उन्होंने कहा कि जनपद के सभी शासकीय प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार हेतु विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं जिसमें सभी सहयोग दें। कार्यक्रम का संचालन युवा साहित्यकार वैभव सोमवंशी के द्वारा किया गया।