पीलीभीत में दहेज में 10 लाख रुपये नकदी की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने पुलिस काे दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह नौ फरवरी 2023 को कासगंज जिले के नदरई थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी रंजीत पुत्र ज्ञानचंद्र से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। बताया कि उसके ससुर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। इस वजह से उसे आए दिन धमकाया जाता।
आठ सितंबर 2024 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर थाना सुनगढ़ी में पति रंजीत, ससुर ज्ञानचंद आदि सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।