जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं 50 लाख के ऊपर लागत की निर्माणाधीन/पूर्ण परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति, प्रगति एवं पूर्ण परियोजनाओं के हस्तगन की स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी के द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार की प्रगति रिपोर्ट में खराब विभागों को सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी प्रदर्शित होने वाले विभागों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुये टॉप टेन में लाने के सम्बन्धित अधिकारियों को दिये निर्देश। ओर उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्रगति रिपोर्ट फॉर्म में भर जाने पर अवश्य चेक कर ले उसके बाद ही अपलोड करें।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण एवं सड़कों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण का कार्य, निर्माण सहित समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा। लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मण्डी परिषद, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग आरईडी प्रखण्ड कासगंज, परियोजना से सम्बन्धित विभाग, व्यवसायिक शिक्षा, परिवहन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, कृषि शिक्षा अनुसंधान, न्याय विभाग, गृह विभाग, नगर विकास विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, व्यवसायिक विभाग, स्वास्थ्य विभाग एनएचएम, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग/राजस्व विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग, इत्यादि की समीक्षा करते हुये कार्यदायी संस्था द्वारा बनाये जा रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के अनुसार ही बनायें जायें अगर किसी भी प्रकार की शिकायत पायी गई तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के खिलाप की जायेगी कठोरात्मक कार्रवाई।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि कार्यों में शिथिलता व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना निदेशक, डिप्टी कलेक्टर विनोद जोशी, उप निदेशक कृषि, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।