पीलीभीत शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी नेमचंद बरेली-पीलीभीत हाईवे के निकट स्थित एक फ्लोर मिल पर काम करते हैं। मंगलवार की देर शाम वह अपनी पत्नी कमला देवी (61 वर्ष) के साथ काम निपटाकर साइकिल से घर के लिए लौट रहे थे। जेएमबी तिराहे के पास साइकिल पिकअप की चपेट में आ गई। हादसे में दंपती घायल हो गए। मौके पर जमा हुई भीड़ ने सूचना पुलिस को दी। साथ ही घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान कमला देवी की मौत हो गई, जबकि पति का उपचार किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।