पूरनपुर में रेलवे के कोच में से कॉपर वायर चोरी के मामले में आरपीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12 हजार रुपये की रेल संपत्ति बरामद की गई है।
पूरनपुर में खड़े रेलवे के कोच में कॉपर वायर चोरी करने के मामले में आरपीएफ ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 हजार अनुमानित रेल संपत्ति को बरामद किया गया है। पूरे मामले में काशीपुर पोस्ट कमांडर जांच कर रहे हैं। पिछले माह पीलीभीत से मैलानी रेल सेक्शन के अंतर्गत पूरनपुर में खड़े रेलवे के कोच में से विद्युत वायरिंग से कापर वायर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था। इसका मुकदमा आरपीएफ पीलीभीत में दर्ज है। मामले में पूर्व में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अब बीती रात्रि सोमवार को आरपीएफ टीम ने मो. सरताज निवासी अहमदनगर पूरनपुर पीलीभीत व बीस वर्षीय निजामुद्दीन रजागंज नई वाली टंकी के पास पूरनपुर पीलीभीत को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ टीम में बरेली सिटी के निरीक्षक नरेश कुमार मीना. काशीपुर जांच अधिकारी निरीक्षक रणदीप कुमार, कैलाश चंद मीना, सौरभ कुमार, अतुल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 12 हजार कीमत की रेल संपत्ति भी बरामद की गई है। पूरे मामले में काशीपुर आरपीएफ पोस्ट कमांडर रणदीप कुमार को जांच दी गई है।