(द दस्तक 24 न्यूज़) , 17 दिसंबर 2024 मंडलायुक्त कानपुर मंडल अमित गुप्ता द्वारा फर्रूखाबाद पहुँचकर निर्माणाधीन भूलनपुर चिरपुरा पेयजल योजना व सिचाई विभाग के निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त महोदय द्वारा पेयजल योजना से लाभान्वित हो रहे गाँवो की जानकारी प्राप्त की गई व चिरपुरा गाँव पहूँचकर पेयजल योजना के तहत स्थापित किये गये नलों की लीकेज व क्वालिटी को देख गया व गाँवो की गलियों के रेस्ट्रोरेशन की गुडवत्ता चेक की गई, गुडवत्ता सही न पाये जाने पर नाराजगी जताई व अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को गुडवत्ता सही कराने के लिये निर्देशित किया। इसके बाद मंडलायुक्त महोदय द्वारा सिंचाई विभाग पहुँचकर निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया, मंडलायुक्त द्वारा प्रयुक्त की जा रही ईटो की गुडवत्ता चेक की गई जो सही पाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी,डी0डी0ओ0 व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।