कासगंज: कलेक्ट्रेट सभागार मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के सभी अध्यासित परिवारों की फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजनान्तर्गत फैमिली आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति एवं कार्ययोजना से सम्बंधित समीक्षा बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण, महिला कल्याण, कृषि, तहसील स्तर, शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र, समस्त विकासखंड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि जिस विभाग को फैमिली आईडी का लक्ष्य मिला है उसको लक्ष्य के ही सापेक्ष कार्य किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा है कि ग्रामीण स्तर पर सुविधा के दृष्टिगत परिवारों की पहचान हेतु स्थानीय बी0एल0ओ0 एवं लेखपाल से भी सहयोग लेने के भी निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्डधारक परिवारों से वंचित समस्त परिवारों की फैमिली आई0डी0 बनाये जाने के प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि फैमिली आई0डी0 बनाते समय किसी भी प्रक्रियागत समस्या आने पर आवश्यकतानुसार सम्बंधित उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर समाधान कराना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान प्रत्येक विकास खण्डों में आवेदन के सापेक्ष फैमिली आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव भी दिये।