पीलीभीत मे ससुरालियों ने की पिटाई, युवक ने की आत्महत्या

सुनील की शादी जुलाई 2024 में अमरिया क्षेत्र के भोनी गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। परिजनों ने बताया कि शादी के तीन माह बाद ही उसकी पत्नी मायके चली गई थी। कई बार समझा-बुझाकर बुलाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं आई। इस पर रविवार को सुनील अपने पिता वेद प्रकाश और भाई सौरभ के साथ ससुराल गया।

बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने सुनील की पिटाई करने के साथ ही दहेज में दी गई बाइक भी छीन ली। इसके बाद सुनील परिजनों के साथ घर लौट आया।रात में किसी समय सुनील ने घर में ही अंगोछे के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस गांव पहुंची। थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment