कासगंज जनपद में होने वाली 22 दिसम्बर पीसीएस परीक्षा को लेकर केन्द्र व्यवस्थापकों व सह केन्द्र व्यवस्थापकों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

कासगज: कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में होने वाली 22 दिसम्बर पीसीएस परीक्षा को लेकर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल एवं आयोग द्वारा नामित समन्वयक पर्यवेक्षक श्री संतोष मिश्रा व सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेªट, केन्द्र व्यवस्थापकों व सह केन्द्र व्यवस्थापकों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिले में पीसीएस के परीक्षार्थियों के लिए कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिन पर पीसीएस के 3547 परीक्षार्थी दो पालियों में सम्मिलित होगें प्रथम सत्र पूर्वाहन 9ः30 से 11ः30 बजे एवं द्वितीय सत्र अपराह्न 2ः30 से 4ः30 बजे जनपद में आयोजित होनी है। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों केन्द्र व्यवस्थापकों व सह केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जो आयोग द्वारा निर्देशिका दी गई है उसका अध्ययन अच्छी तरह से करके परीक्षा को सकुशल संपन्न संपन्न कराया जाए इस परीक्षा को सुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण कराना हम सबका दायित्व है, उन्होंने कहा कि परीक्षा के पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके सीसीटीवी कैमरा का संचालन भवन की स्थिति पेयजल फर्नीचर प्रकाश व्यवस्था साफ सफाई शौचालय सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण अवश्य करले तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से पूर्व अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक विद्यालय में अवश्य करके आयोग द्वारा जो परीक्षा को संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं उसके बारे में जानकारी दी जाए तथा बैठक की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई जाए, परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल फोन को पूर्णतया प्रतिबंधित रखा गया है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर्याप्त पुलिस बल व्यवस्था की गई है परीक्षा को सकुशल शान्ति पूर्ण संपन्न कराया जाएगा शासन से भी कडे निर्देश है कि किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था को देखते हुए लापरवाही नहीं की जाएगी परीक्षा केंद्रों पर समय से सीसीटीवी कैमरा आदि व्यवस्थाएं हो जाए ताकि परीक्षा के दौरान कोई समस्या ना हो।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नामित समन्वयक पर्यवेक्षक संतोष मिश्रा ने कहा कि यह प्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है जिसके लिए जो आयोग से गाइडलाइन परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जारी की गई है उसका अच्छी तरह से अध्ययन करके परीक्षा को सजगता के साथ संपन्न कराए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा है कि कि परीक्षा को सुचित पूर्ण संपन्न कराया जाए।
परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट सीटिंग प्लान परीक्षार्थियों की तलाशी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबंध परीक्षा की तैयारी प्रपत्रों को भरने डिस्प्ले चार्ट कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था काले बाल प्वांइंट पेन का प्रयोग केंद्र कोड़ बायोमेट्रिक कार्य सीसीटीवी कैमरा का संचालन आदि के बारे में आयोग द्वारा परीक्षा को संपन्न कराने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई।
नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न हो, परीक्षा केन्द्रों का वातावरण स्वास्थयप्रद व भयमुक्त होना चाहिए व सभी केन्द्रों पर पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए जिससे किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और प्रत्येक सील्ड टंªक में एक नम्बर कोड लगा लॉक होगा जिसका कोड टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्टेªट को परीक्षा प्रारम्भ होने से 55 मिनट पूर्व प्रेषित किया जायेगा, सभी केन्द्र के व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्टेªट के मोबाइल नम्बर एकत्र कर डमी कोड के साथ पूर्वाभ्यास कर लिया जाये तथा शुद्ध सूची एक्सल फार्मेट पर आयोग को ईमेल के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाये।

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश कराने की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करें, बालिका परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जाये। सी0सी0टी0वी0 कैमरों, वॉयस रिकार्डिंग आदि के प्रभावी रूप से कार्य करने की जांच अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन की जायें नोडल अधिकारी परीक्षा केन्द्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति माह दिसम्बर में द्वितीय सत्र में सूर्यास्त जल्दी होने के कारण सुनिश्चित कर लें। आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षक ने कहा कि प्रत्येक केन्द्र पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ, कोषागार से गोपनीय बण्डलों की निकासी तथा परीक्षा समाप्त होने पर उत्तरपुस्तिकाओं के डिस्पैच तक सशस्त्र गार्ड की तैनाती की जाय तथा समन्वय हेतु ट्रेजरी पर वरिष्ठ अधिकारी समय से मौजूद रहें। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास अवांछित तत्वों पर प्रभावी रोक लगाने के साथ ही साथ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया जाये, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की तलाशी फ्रिस्किंग हेतु मानक के अनुसार (02 पुरूष व 02 महिला) पुलिस बल तैनात किये जायं और सतर्कता/गहनता के साथ फ्रिस्किंग की जाय जिससे कोई भी अभ्यर्थी निषिद्ध सामग्री लेकर कक्ष में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि प्रश्नगत परीक्षा प्रदेश की अति महत्वपूर्ण परीक्षा है। अतः कुछ अराजक/शरारती तत्व सरकार को बदनाम करने की नीयत से परीक्षा को प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं। अतः तलाशी फ्रिस्किंग करने वाले पुलिस कार्मिकों को विशेष रूप से निर्देशित किया जाय कि अभ्यर्थियों की सघन तलाशी लें, इसमें किसी प्रकार शिथिलता न बरतें।

परीक्षा केन्द्रों पर फर्नीचर, पेयजल, स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा, एम्बुलेन्स अग्निशमन यंत्रो आदि की व्यवस्था परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व हो जानी चाहिए। किसी भी स्थिति में परीक्षा अवधि में बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नही देना है। परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षकों एवं परीक्षा कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रतिबंध एवं उपयोग करना प्रतिबंधित होगा प्रत्येक कमरे में एक दीवाल घडी जो की सुचारू रूप से चल रही हो परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत की समस्या नही होनी चाहिये। परीक्षाओं केन्द्रों के 200 मी0 के दायरे में सभी फोटो स्टेट एवं साईबर कैफे की दुकाने बन्द रहेगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती, एसडीएम कासगंज, एसडीएम पटियाली, एसडीएम सहावर, डीआईओएस, जिला परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित समस्त जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहें।

Leave a Comment