पीलीभीत में युवती के आपत्तिजनक फोटो खींचे, वायरल करने की धमकी

अमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तीन साल पूर्व जहानाबाद क्षेत्र के गांव निवासी मनीष से उसका संपर्क हुआ था। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए। परिजनों को जानकारी लगने के बाद मामले में फैसला भी हुआ था।

युवक ने दोबारा कभी कॉल न करने और न ही मिलने की बात कही थी। इसके बाद पीड़िता की शादी तय हो गई। इसकी जानकारी लगने पर आरोपी कॉल करके उसे ब्लैकमेल करने लगा। अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

Leave a Comment