गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरिया भजा के युवक शिव कुमार पुत्र बाबू राम ने पुलिस अधीक्षक पीलीभीत को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि 27 नबम्बर 2024 को शाम के 6:00 बजे के आसपास लाठी डंडों के साथ माखन लाल पुत्र छोटे लाल उर्फ़ सियाराम, मनोज कुमार पुत्र ख्याली राम, अबधेश पुत्र रूपलाल, मुकेश पुत्र गोविन्द राम सभी आरोपी पीड़ित शिव कुमार के घर में घुसे थे और युवक को बुरी तरह से मारा पीटा जिससे युवक का सिर फूट गया और लगभग आठ से दस टांके लगे जिसकी शिकायत शिव कुमार ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया कर लिया था किन्तु अब मुक़दमे के अभियुक्त गण शिव कुमार पर राजीनामा का दवाव बनाने के लिए लगातार धमकियाँ व गाली गलौज कर रहे हैं प्रार्थना पत्र में ये भी बताया कि माखन लाल देशी तमंचा लहराकर खुले आम धमकियाँ दे रहा है कि यदि राजीनामा नहीं लिया तो जान से मार देंगे प्रार्थी के अनुसार माखन लाल बहुत पुराना गुंडा है और सालिक राम व सुन्दर लाल पुराने बदमाश हैं किन्तु अब योगी सरकार में भी ऐसा कैसे हो रहा है ये बहुत ही सोचनीय बात है क्यों कि योगी सरकार में बड़े बड़े बदमाश या तो चुपचाप बिल में घुसकर बैठे हैं या शहर छोड़कर भाग चुके हैं लेकिन ये ऐसा कैसे कर सकते हैं या तो इसमें पुलिस का सहयोग है या फिर योगी के नियमों के अनुसार सही से कानून के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। पीड़ित बहुत परेशान है इन गुंडे बदमाशों से पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जाँच कराने की प्रार्थना की है अब देखना ये है कि जिम्मेदार लोग इस मामले में कितनी जल्दी इसका समाधान करते हैं।