(द दस्तक 24 न्यूज़) 12 दिसंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा डॉ0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय के एनआरसी वार्ड पहुँचकर इलाज के बाद स्वस्थ हुये 14 बच्चों को गर्म कपड़े, फल,बॉर्नविटा,खिलौने आदि उपहार प्रदान किये गये व बच्चों की माताओं को साड़ी शॉल उपहार में भेंट कर बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिये कहा गया।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लोहिया अस्पताल पुरुष व महिला को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर की दवाइयां न लिखी जाये सभी को अस्पताल से ही दवाये उपलब्ध कराई जाये व अस्पताल के सभी कर्मी अपना आईडी कार्ड गले मे डाल कर रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनेंद्र कुमार,डीपीओ व संवंधित मौजूद रहे।