कासगंज :-निदेशालय समाज कल्याण विभाग द्वारा शादी सामूहिक विवाह समारोह अब 16जनवरी और 18 फरवरी के मध्य कराए जाने हेतु आवेदन

निदेशालय समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024 25 के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह जनपद में कुल 716जोड़ो का सामूहिक विवाह कराने के लिए निर्देशित किया गया था परंतु माह नवंबर में कुल170 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा चुका है शेष 546जोड़ों का विवाह जिला अधिकारी महोदय ने माह जनवरी 16-01-2025 दिन गुरुवार और फरवरी में 18 -02-2025 दिन मंगलबार को तिथि निर्धारित की है इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी जनसेना केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

पात्रता :कन्या की आयु 18वर्ष और बर की आयु 21वर्ष पूर्ण हो चुकी हो परिवार की आय 200000रुपए से कम हो आयु की पुष्टि के लिए आधार कार्ड मनरेगा कार्ड आदि मान्य होगा अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा

मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह में होने वाले लाभ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में कन्या के खाते में 35000रुपए के राशि कन्या के खाते में अंतरित की जाती है विवाह के समय 10हजार का सामान भेट स्वरूप प्रदान किया जाता है 6000रुपए पंडाल भोजन पेयजल आदि पर व्यय किया जाता है इच्छुक अभ्यर्थी cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते है

Leave a Comment