फर्रुखाबाद: वर्ल्ड टॉयलेट डे अभियान के समापन पर 05 सबसे अच्छे व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को प्रशस्तिपत्र और उपहार देकर किया गया सम्मानित

(द दस्तक 24 न्यूज) , 10 दिसम्बर 2024 19 नवम्बर (विश्व शौचालय दिवस) से 10 दिसम्बर (मानवाधिकार दिवस) तक चलने वाले “वर्ल्ड टॉयलेट डे-2024 अभियान” के समापन पर दिनांक 10 दिसम्बर 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12:00 बजे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्मान एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के 07 विकास खण्डों में से प्रत्येक विकास खण्ड से 03 अच्छे व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों कुल 21 अच्छे व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों का विवरण जनपद को उपलब्ध कराया गया जिसमें से 05 सबसे अच्छे व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को प्रशस्ति-पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया, इसी प्रकार प्रत्येक विकास खण्ड द्वारा 02 अच्छे सामुदायिक शौचालय के नाम और विवरण उपलब्ध कराये गये, कुल 14 अच्छे सामुदायिक शौचालय में से 03 सबसे अच्छे सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर तथा उस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानगणों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।

जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह के समक्ष ग्राम प्रधानगणों और सामुदायिक शौचालय के केयरटेकरों ने किये गये अपने प्रयासों और उपलब्धियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों से शौचालय निर्माण में प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त स्वयं लगाई गई धनराशि के बारे में जानकारी ली गई और यह भी पूछा गया की किसी स्तर पर किसी सरकारी कर्मचारी अथवा अन्य के द्वारा किसी प्रकार की पैसे की मांग तो नहीं की गई है। इसपर किसी के द्वारा पैसे की मांग करने की बात प्रकाश में नहीं आई। ग्राम प्रधानगणों द्वारा उनकी ग्राम पंचायत में निर्मित आर0आर0सी0 के संचालन, उनके क्रियाशीलता तथा ग्रामीणों से यूजर चार्ज एकत्र करने की जानकारी भी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा तीन मॉडल स्कूलों (बर्नाबुजुर्ग, पपियापुर और अलावलपुर) के सम्बन्ध में अपने अनुभवों और प्रयासों के विषय में बताया गया तथा ग्राम प्रधानगणों को यह भी बताया गया कि इन विद्यालयों का भ्रमण कर इन विद्यालयों के समान ही अपनी ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों की व्यवस्था, पढ़ाई की गुणवत्ता और साज-सजा सुनिश्चित करें।

Leave a Comment