(द दस्तक 24 न्यूज़) , 07 दिसम्बर 2024 कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 07 दिसंबर से 24 मार्च 2025 तक चलने बाले 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान “टीबी मुक्त भारत अभियान” का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत व जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर टीबी से ग्रसित 10 मरीजो को पोषण पोटली व टीबी से मुक्त हुये 10 लोगो को प्रमाण पत्र सांसद व जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा प्रदान किये गये।इस अवसर पर टीबी के प्रति जागरूकता के लिये वाहनों को सांसद मुकेश राजपूत ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनेंद्र कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह,नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार, डॉक्टर राजीव रंजन गौतम डिप्टी सीएमओ, चिकित्सा विभाग के अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।