(द दस्तक 24 न्यूज़) , 05 दिसम्बर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रातः 05:00 बजे शहर के मुख्य चौराहों व मुख्य मार्गों का भ्रमण किया गया, जिलाधिकारी द्वारा फतेहगढ़ चौराहा से रोड़वेज बस स्टैंड,लालगेट चौराहा, चौक चौराहा, टाउन हॉल, रेलवे रोड पर, ठंडी सड़क मार्गो का भ्रमण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर के मुख्य चौराहों/ तिराहों की सुबह सड़क खाली होने पर वीडियोग्राफी कराई जाये, बाजार खुलने के बाद भी सभी की वीडियोग्राफी कराई जाये, तत्पश्चात अतिक्रमण को चिन्हित कर रेड मार्किंग का कार्य कराया जाये, अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियो को नोटिस जारी किये जायें, अतिक्रमण हटाने के बाद भी वीडियोग्राफी कराई जाये, अतिक्रमण न हटाने पर संबंधित पर जुर्माना लगाया जाये और एफआईआर कराई जाये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व संवंधित थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।